जन्म कुंडली

इस मृत्यु लोक  में जन्म लेते समय गृह दशावो की तात्कालिक समय की जो स्थिति रहती है |वही नवग्रहों की स्थिति मनुष्य के जीवन में प्रभाव डालती है | जन्म कुंडली का निर्माण आज के कंप्यूटर युग में सरल हो गया है लेकिन कंप्यूटर तो एक मशीन है जैसा सॉफ्टवेर डालेंगे वैसा बताएगी क्योकि सोचने समझाने की क्षमता उसमे नहीं होती और न ही अनुभव होता है अपितु उसकी गणित सही रहती है |वास्तविक कुंडली तो प्रचलित पंचांगों को देखकर ही बनायीं जा सकती है |एस्ट्रो गृह ने इसलिए यह निर्धारित किया है कि बाजार में प्रचलित किसी भी सॉफ्टवेर से जातक अपना चक्र निकल सकता है |लेकिन फलादेश,एवं उपायों  के लिए किसी योग्य पंडित के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है | एस्ट्रो गृह के पास योग्य पंडित है जिनके माध्यम से हम आपको आपकी जन्म कुंडली के बारे में पूरी विवेचना उपलब्ध करते है | अपनी जन्म कुन्डली न्बंवाने हेतु नीचे दिए फॉर्म को भरकर आप हमें ईमेल करे हम आपकी समस्याओ को सुलझाने एवं जन्म कुंडली निर्माण कर आपको भेजेंगे |तथा आपकी समस्या का निराकरण करेंगे |  जिस हेतु आपको पत्रिका ईमेल से प्राप्त हो जाएगी |

जिसकी दक्षिणा इस प्रकार है

साधारण कुंडली(ईमेल से) – 201.00,

सप्त वर्गीय कुंडली (डाक से) 1100.00