पर्व

पर्व – महोत्‍सवों एवं संस्‍कृति के प्रति सजग

  • आपका नववर्षचैत्र शुक्‍ल प्रतिपदा है ( फर्स्‍ट जनवरी नहीं )।
  • आपका पत्रकारिता दिवसनारदजय‍न्‍ती है ( अन्‍य दिवस नहीं ) ।
  • आपका गुरू- शिष्‍य सम्‍बन्‍ध दिवसगुरूपूर्णिमा है( टीचर्स डे नहीं ) ।
  • आपका प्‍यार दिवसकौमुदीमहोत्‍सव है ( वेलेण्‍टाइन डे नहीं ) ।
  • आपका स्‍वास्‍थ्‍य दिवसधनवन्‍तरि जयनती है ( डॉक्‍टर्स डे नहीं ) ।
  •  आपका मातृदिवसअक्षयनवमी है स( मदर्स डे नहीं ) ।
  •  आपका पितृदिवसमहालया है ( फादर्स दे नहीं ) ।
  • आपका सुपर सन्‍डेछठ है ( अन्‍य दिवस नहीं ) ।
  • आपका प्रौद्योगिकी दिवस विश्‍वकर्मा जयन्‍ती है ( अन्‍य दिवस नही़ं ) ।
  •  आपका संतानविससंतान सप्‍तमी है ( चिल्‍ड्रेन डे नही ) ।
  •   आपका पुत्रदिवसजीवत्‍पुत्रिका है ( अन्‍य दिवस नहीं ) ।
  • आपका  दादा – दादी, नाना- नानी, मामा- मामी, एवं पूर्वज दिवस पितृपक्ष है ( अन्‍य दिवस नहीं ) ।
  • आपका कन्‍या दिवसनवरात्रि है ( डॉटसे डे नहीं ) ।
  • आपका गाय – बछड़ा दिवसगोवत्‍सद्वादशी है ( अन्‍य दिवस नहीं ) ।
  • आपका प्रकाशपर्व दीपावली है ( कैण्‍डील डे नहीं) ।
  • आपके लिए प्रकाश का प्रतीकदीप जलाना है ( कैण्‍डील जलाना नहीं ) ।
  • आपके पासछ: ऋतुयें (शिशिर, वसन्‍त, ग्रीष्‍म, वर्षा, शरद् , हेमन्‍त ) हैं ( केवल जाड़ा, गर्मी नहीं) ।
  • आपके पास युवा दिवसविवेकानन्‍द जयन्‍ती है ( अन्‍य दिवस नहीं )
  •   आपके पास पतंगमकरसंक्रान्ति है ( अन्‍य दिवस नहीं ) ।
  • आपके पास मौज- मस्‍ती दिवसहोली है ( कोई अन्‍य नही ) ।
  • आपका प्‍यार प्रकट करने का शब्‍द हैभावयामि ( आई लव यू नहीं ) ।
  •    आपका प्‍यार प्रत्‍युतर हैपरिभावयामि ( आई टू नहीं ) ।
  •    आपका नारा हैश्रमेव जयते ( लेबर स्‍ट्रेन्थ जिन्‍दाबाद नहीं ) ।
  •    आपके लिए सौन्‍दर्य की चालगजगामिनी, हंसगामिनी है ( कैटवाक नहीं ) ।
  •   आपके लिए सौन्‍दर्य का प्रतीकपूर्णिमा का चॉंद है ( चौदहवीं का चॉंद नहीं ) ।
  •   आपके लिएविश्‍व वसुधैव कुटुम्‍बकम्‍ है ( विश्‍व एक बाजार है नहीं ) ।
  •   आपके लिए पवित्र व्‍यक्तित्‍वसंत, महात्‍मा, साधु मुनि हैं ( सेंट नहीं )
  •      आपकी संस्‍कृतिका प्रतीकदुकूल  ( दुपट्टा ) है ( टाई नहीं )
  • आपकी संस्‍कृति काधूप अगरबती जलाने की है ( मोमबती जलाने की नहीं )
  • आपकी संस्‍कृतिजननी जन्‍मभूमिश्‍च स्‍वर्गादपि गरियसी की है ( मदरइण्डिया की नहीं )