श्री दुर्गा नवचंडी/शतचंडी पाठ

         एस्ट्रो गृह.com द्वारा सम्पूर्ण विश्व के कल्याण हेतु जन साधारण को ऑनलाइन पूजा किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराती है | ऑनलाइन पूजा आपके नाम से गोत्र से आपके कल्याण के निमित्त की जाती है जिसका उद्देश्य कही भी व्यवसायिक नहीं है,अपितु जन कल्याण है| पूजा पर लगने वाली सामग्री एवं विद्वान पंडितो की सेवाओ की आवश्यकता होती है |आपके नाम से संकल्प लिया जाकर आपके निमित्त पूजा की जाती है |आप चाहे तो स्वतः भी आकर पूजा में सम्मलित हो सकते है |पूजा उपरांत प्रसाद आपको कूरियर से भेजा जाता है |

आप पूर्ण विश्वास से हमारे संस्था के माध्यम से पूजा करा सकते है इस हेतु आपको अलग से आने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती |

श्री दुर्गा नोंचंडी पाठ

    एस्त्रोग्रह द्वारा दुर्गा माता  की प्रसन्नता हेतु किसी भी दुर्गा मंदिर के समीप अथवा कमरे में कलश ,नवग्रह,प्रधान पीठ बनायीं जाकर  सुंदर मण्डप व हवन कुंड स्थापित करके (पश्चिम या मध्य भाग में) दो उत्तम ब्राह्मणों (योग्य) को बुलाकर उन सभी के द्वारा पृथक-पृथक मार्कण्डेय पुराणोक्त श्री दुर्गा सप्तशती का नव बार पाठ करवाया जाता है ।

नवचण्डी विधि अनुष्ठान में यंत्रस्थ कलश, श्री गणेश, नवग्रह, मातृका, वास्तु, 64 योगिनी 50 क्षेत्रपाल तथा अन्याय देवताओं का वैदिक पूजन होता है। इसके अलावा प्रत्येक ब्राह्मण से एक-एक माला नवार्ण मंत्र भी करवाये जाते है |एवं पूजन के अंत में दशांस हवन ,दशांश मार्जन,दशांश तर्पण कराया जाता है एवं पूजन उपरांत कन्या भोज  भी किया जाता है |जिससे माता दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है |हवन का विचार अग्निवास देखकर किया जाता है |

एस्ट्रो गृह की सेवा -आपसे दूरभाष पर संकल्प लिया जायेगा एवं पूजा के कुछ चित्र एवं प्रसाद भेजा जायेगा |यदि स्वतः पूरी पूजा के दौरान उपस्थित रहना चाहे तो रह सकते है |आचार ,विचार,आहार का कड़ी से पालन किया जाता है | कुल पूजा अवधि नवरात्री के दौरान 5 दिन की होती है |इसमे आपकी मंशा अनुरूप आपके वांछित कार्य सिद्धि हेतु संपुटित पूजा भी की जा सकती है |

दक्षिणा दुर्गा नवचंडी पाठ (साधारण)- 41000.00

दक्षिणा दुर्गा नवचंडी पाठ संपुटित एवं औषधि हवन – 61000.00

दुर्गा शत चंडी महायज्ञ –   251000.00

पूजन हेतु यहाँ क्लिक करे –

अपनी इच्छा अनुसार दान राशि दर्ज करें-

CAPTCHA image

This helps us prevent spam, thank you.

इस बटन को दबाकर दान करें -