श्री हनुमान चालीसा 108 पाठ

               हनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रची गई है। माना जाता है कि हनुमान चालीसा वह चमत्कारी शक्ति है जो हमारे दुखों को हर लेती है। हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा पढ़ना बहुत ही अच्छा माना जाता है और इसके हनुमान चालीसा का बहुत अधिक महत्‍व भी है। हनुमान चालीसा को पढ़ने से मनुष्य खुद अपनी शक्ति, भक्ति और कर्तव्यों के बारे में जान सकता है। इसके साथ ही हनुमान चालीसा पढ़ने से शनि ग्रह और साढे़ साती का प्रभाव भी कम होता है। हनुमान चालीसा का नियमित पाठ बहुत ही सरल होता है। चलिए आज हम आपको हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से होने वाले फायदों के बारे में बताते है।

हनुमान चालीसा दुनिया का सबसे आसान और शक्तिशाली भजन है। इसकी हर पंक्ति में बहुत सारी शक्ति निहित है। हनुमान चालीसा को पढ़कर जीवन की हर समस्या से छुटकारा पा सकता है। अगर एक व्यक्ति इसे सही ढंग से पढ़ते है तो यह उसके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। आपको विशेष लाभ प्राप्त करने के लिए उस हनुमान चालिसा का जाप करना चाहिए जो कि लाल रंग में लिखी हुई है। आप मुकदमेबाजी और संघर्ष से छुटकारा पाने के लिए हनुमान चालीसा का 100 बार जाप कर सकते है। आपको हनुमान चालीसा का वितरण करने का लाभ भी मिल सकता है।

एक पीला कागज लें और इस पर लाल रंग की स्याही के साथ हनुमान चालीसा लिखें। इस कागज़ को हमेशा अपने साथ रखें। इसकी सहायता से आपको अपने हर काम में सफलता मिल सकती है। सूरज को पानी चढ़ायें और इसके सामने हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपकी कुंडली में हर ग्रह मजबूत होता है।

एस्ट्रोगृह की सेवाएस्ट्रो गृह द्वारा आपके लिए हनुमान चालीसा 108 पाठ का अनुष्ठान करवाता जाता है जो कि मंगलवार से लेकर शनिवार ,अथवा शनिवार से लेकर मंगल वर तक किया जाता है |आप इसे ऑनलाइन करवा सकते है |

दक्षिणा -5100.00
पूजन हेतु यहाँ क्लिक करे-

अपनी इच्छा अनुसार दान राशि दर्ज करें-

CAPTCHA image

This helps us prevent spam, thank you.

इस बटन को दबाकर दान करें -